Friday, April 25, 2014

अमेठी में राहुल और बनारस से मोदी के हारने के बाद कांग्रेस-बीजेपी टूट जाऐगी-अरविंद केजरीवाल

अमेठी, 20/4/2014

अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी आये आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमेठी से राहुल गांधी और बनारस से नरेन्द्र मोदी के हारने के बाद कांग्रेसी और बीजेपी टूट जाएगी। तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन अमेठी और गौरीगंज विधानसभा क्षेत्रों में दौरे के दौरान लोगों से मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमेठी के लोगों का उत्साह देखकर साफ समझ आ रहा है कि अमेठी से राहुल गांधी की हार तय है और डॉ कुमार विश्वास कम से कम 2 लाख वोटों से जीत हासिल करेंगे।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बनारस की जनता ने मोदी को नकार दिया है। बनारस में आम आदमी की जीत तय है और यहां हमारी भारी अन्तर से जीत होगी। केजरीवाल ने कहा कि पूरी कांग्रेस को आज भ्रष्टाचार की जननी के तौर पर देखा जाता है। देश में कहीं भी बड़े घोटाले होते हैं कांग्रेस के लोग शामिल दिखते हैं।

अमेठी में सड़क, बिजली, पानी, शौचालय जैसी समस्याओं पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी अमेठी को देखकर महसूस नहीं होता कि ये एक वीवीआईपी सीट है। यहां के सांसद राहुल गांधी ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। 49 दिनों की अपनी सरकार के बारे में बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल 49 दिनों में दिल्ली में बिजली और पानी के दामों में कमी का फैसला ऐतेहासिक था। देश के राजनीतिक इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब किसी भी राजनीतिक दल ने इतनी जल्दी फैसले ले लिये हों।

अमेठी से आप के प्रत्याशी डॉ कुमार विश्वास ने "दो दो जगह से लड़ता है, मोदी हमसे डरता है" नारा देते हुए कहा कि असल में मोदी आम आदमी पार्टी से घबराये हुए हैं। इसलिए उन्होंने दो-दो जगह से पर्चा दाखिल किया है। डॉ विश्वास ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अमेठी की जनता स्वीकार कर चुकी है और ऐसा कोई कारण नहीं होता कि अमेठी से आप के प्रत्याशी की सीट न निकले।

अरविंद केजरीवाल ने अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन शुरुवात टीकर माफी स्थित स्वामी परमहंस महाराज आश्रम में पहुंचकर माथा टेककर की। इसके बाद उन्होंने भादर, अयोध्यानगर, पीपरपुर, दुर्गापुर, रामगंज, ढेमा बाज़ार, संग्रामपुर , बढगांव, बिशेसरगंज, अमेठी, बारामासी चौराहा औरगौरी गंज में रोड शो और जनसम्पर्क किया। सभी क्षेत्रों में लोगों ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का फूल-मालाओं से स्वागत किया और समर्थन देने का भरोसा जताया। इसी बीच अरविंद केजरीवाल संग्रामपुर स्थित कालिकन धाम में भी पूजा-अर्चना करने गये।

दुर्गापुर में स्थानीय लोगों ने अरविंद केजरीवाल से शिकायत करते हुए कहा कि दुर्गापुर को अमेठी लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रखा गया है। जिससे आम लोगों को करीब 40 किलोमीटर दूर गौरीगंज में अपने विधिक और कानूनी कार्यों के लिए जाना पड़ता है। जबकि सुल्तानपुर केवल 12 किलोमीटर दूर है। इसलिए उनके क्षेत्र को सुल्तानपुर से जोड़ा जाए। अरविंद केजरीवाल ने दुर्गापुर के स्थानीय निवासियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि डॉ कुमार विश्वास आपके क्षेत्र से सांसद चुने जाते हैं तो वो इस समस्या का समाधान जरुर करेंगे।

Source Link" http://aamaadmiparty.org

No comments:

Post a Comment