Tuesday, February 11, 2014

FIR being filed against Ambani and Deora, says Kejriwal

New Delhi: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today said that cases will be registered against Former petroleum minister Murli Deora, current Petroleum Minister Veerappa Moily, Reliance Industries chairman Mukesh Ambani and others over gas price hike.

"We have received a complaint here and have asked the Anti Corruption Bureau to file a case against all those involved," Kejriwal said.

“Those who don't have any alliance with Mukesh Ambani should stand with us in this fight. Reliance charging double for gas from KG Basin, making windfall gain,” he said in a press meet here today.

The Delhi Chief Minister said that he hoped the anti-corruption bureau would begin investigations and would carry them out properly.

"I have directed the anti- corruption bureau and the FIR is being filed right now," Kejriwal said.

Source Link: http://in.news.yahoo.com


नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने चार लोगों की शिकायत के आधार पर कंपनी पर कुछ मंत्रियों की मिलीभगत से गैस के दाम बढ़ाने में हेरफेर करने का गंभीर आरोप लगाया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनके पास पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यम, सुप्रीम कोर्ट की मशहूर वकील कामिनी जायसवाल, पूर्व व्यय सचिव टीएस शर्मा और एडमिरल तहलियानी ने शिकायत की है जिसमें आरोप लगाया गया है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को गैस निकालने के लिए केजी बेसिन के कुएं दिए गए जिसमें इसकी लागत एक डॉलर प्रति यूनिट से कम थी, लेकिन एनटीपीसी से 2.3 डॉलर प्रति यूनिट पर आपूर्ति करने का समझौता किया गया जिसे बाद में मंत्रियों से मिलकर बढ़ाकर चार डॉलर प्रति यूनिट कर दिया गया। अब इसे एक अप्रैल, 2014 से आठ डॉलर प्रति यूनिट किए जाने की तैयारी है, जिससे कंपनी को 54 हजार करोड़ रुपये का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इन कुंओं से 80 हजार मिलियन यूनिट गैस निकालना था, लेकिन कंपनी ने 18 फीसद से कम गैस निकाली ताकि गैस की कमी दिखाकर ज्यादा मुनाफा वसूला जा सके।

साथ ही केजरीवाल ने एसीबी को इस मसले पर पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा, वर्तमान मंत्री वीरप्पा मोइली, पूर्व हाइड्रोकार्बन महानिदेशक वीके सिब्बल, कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि क्या इसके लिए कांग्रेस, मामले पर चुप रहने वाली भाजपा और मीडिया को भी पैसा पहुंचाया गया? इस बीच, पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं केजरीवाल के साथ हैं।

Source Link: http://hindi.yahoo.com

1 comment:

  1. नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने चार लोगों की शिकायत के आधार पर कंपनी पर कुछ मंत्रियों की मिलीभगत से गैस के दाम बढ़ाने में हेरफेर करने का गंभीर आरोप लगाया।
    मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनके पास पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यम, सुप्रीम कोर्ट की मशहूर वकील कामिनी जायसवाल, पूर्व व्यय सचिव टीएस शर्मा और एडमिरल तहलियानी ने शिकायत की है जिसमें आरोप लगाया गया है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को गैस निकालने के लिए केजी बेसिन के कुएं दिए गए जिसमें इसकी लागत एक डॉलर प्रति यूनिट से कम थी, लेकिन एनटीपीसी से 2.3 डॉलर प्रति यूनिट पर आपूर्ति करने का समझौता किया गया जिसे बाद में मंत्रियों से मिलकर बढ़ाकर चार डॉलर प्रति यूनिट कर दिया गया। अब इसे एक अप्रैल, 2014 से आठ डॉलर प्रति यूनिट किए जाने की तैयारी है, जिससे कंपनी को 54 हजार करोड़ रुपये का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इन कुंओं से 80 हजार मिलियन यूनिट गैस निकालना था, लेकिन कंपनी ने 18 फीसद से कम गैस निकाली ताकि गैस की कमी दिखाकर ज्यादा मुनाफा वसूला जा सके।
    साथ ही केजरीवाल ने एसीबी को इस मसले पर पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा, वर्तमान मंत्री वीरप्पा मोइली, पूर्व हाइड्रोकार्बन महानिदेशक वीके सिब्बल, कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि क्या इसके लिए कांग्रेस, मामले पर चुप रहने वाली भाजपा और मीडिया को भी पैसा पहुंचाया गया? इस बीच, पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं केजरीवाल के साथ हैं।

    ReplyDelete