गुड़गांव, जागरण संवाददाता। गुड़गांव संसदीय सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार योगेंद्र यादव के खिलाफ शुरू हुई बगावत के तेज होने के आसार हैं। बगावत का झंडा उठाने वाले ट्रेड यूनियन लीडर कुलदीप जांघू उन आप नेताओं को भी एक मंच पर लाने की तैयारी में जुटे हैं जिन्होंने उम्मीदवारी के लिए दावा किया था। प्रबल संभावना है कि पांच मार्च को होने वाली ट्रेड यूनियनों की महापंचायत में यह सभी दावेदार एक संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर भी फैसला कर सकते हैं।
यहां बता दें कि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने के इच्छुक नेताओं से जो आवेदन मांगे थे उनकी आखिरी तारीख 31 जनवरी तय की थी। इस अवधि के दौरान गुड़गांव संसदीय क्षेत्र से करीब पचास लोगों ने आवेदन किए, जिसमें समाज के प्रतिष्ठित लोग शामिल थे और अपना वजूद रखते हैं। इन सभी का साक्षात्कार भी सोनीपत स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुआ था।
इसके बावजूद उम्मीदवार योगेंद्र यादव को घोषित कर दिया गया, जिनके बारे में पहले कहा जा रहा था कि वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में पार्टी के लिए काम करेंगे। पार्टी नेता उन्हें हरियाणा में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किए जाने की बात कह रहे थे, मगर ऐन वक्त पर उन्होंने लोकसभा के लिए अपनी दावेदारी कर दी। आवेदन भी आनन फानन में हुआ और पार्टी के कुछ बड़े नेताओं की राय को दरकिनार करते हुए वह खुद को उम्मीदवार घोषित करवाने में भी सफल रहे।
इसे लेकर पहले ही दिन से बगावती सुर सुनने को मिल रहे थे, लेकिन खुलकर बोलने को कोई तैयार नहीं था। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के मजबूत ट्रेड यूनियन लीडर कुलदीप जांघू ने खुलकर योगेंद्र यादव के खिलाफत बगावत करने का ऐलान कर दिया, उन्होंने न केवल उनकी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया को मेल की, अपितु उन दावेदारों को भी एक मंच पर लाने की पहल कर दी जिन्होंने आवेदन किया।
जागरण से बातचीत में कुलदीप जांघू ने बताया कि बहुत से साथियों से संपर्क किया है और यह वह लोग हैं जिन्होंने अन्ना हजारे के आंदोलन से लेकर पार्टी को मजबूत करने तक के लिए न केवल गुड़गांव अपितु हरियाणा में काम किया। अब उन्हें ही दरकिनार किया जा रहा है। अन्ना हजारे के समर्थन वाली ममता बनर्जी की पार्टी के साथ जाने के सवाल पर कुलदीप ने कहा कि अभी सभी विकल्प खुले हैं, लेकिन फैसला पांच मार्च को ट्रेड यूनियनों की बैठक के दौरान होगा। पांच लाख से ज्यादा मजदूर काम करते हैं, ऐसे में निश्चित तौर पर हम अपनी ताकत जरूर दिखाएंगे।
Source Link: http://hindi.yahoo.com>
No comments:
Post a Comment