Saturday, January 18, 2014

Eminent people join AAP - Become a Member

विभिन्न क्षेत्रों से कई जाने-माने लोग आम आदमी पार्टी से लगातार जुड़ते जा रहे हैं। जाने-माने टीवी पत्रकार और आईबीएन-7 के पूर्व संपादक आशुतोष भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। एक प्रेस कांफ्रेस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप की टोपी पहनाकर आशुतोष का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे लोगों का हमेशा ही पार्टी में स्वागत है। जो लोग सुनहरे भारत का सपना देखते हैं उन्हें पार्टी में अवश्य शामिल होना चाहिए।

इस मौके पर आशुतोष ने कहा कि मैं पार्टी में आम कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा और जनता की सेवा के लिए हर गली-हर मुहल्ले में जाऊंगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा गांधी जी की विचारधारा है। जो भी नागरिक पूरी व्यवस्था में बदलाव चाहता है उसे पार्टी से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के बाद यह पहला मौका है जब पूरे हिंदुस्तान का मिजाज व्यवस्था में बदलाव लाना चाहता है और इस ऐतिहासिक क्षण में मैं कैसे तटस्थ रह सकता था। आशुतोष ने कहा कि यदि लोकतंत्र में आम आदमी की भागीदारी नहीं हो तो उस लोकतंत्र के क्या मायने ? आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सत्ता को आम आदमी तक पहुंचना चाहती है।

आईबीएन -7 से पहले आशुतोष हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक से 11 वर्षों तक जुड़े रहे हैं। आशुतोष अन्ना के आंदोलन से भी बड़ी गहराई से जुड़े रहे और उन्होंने अन्ना आंदोलन पर एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है 'अन्‍ना: 13डेज दैट अवेकेंड इंडिया' (Anna:13 Days That Awakened India)'

आशुतोष से पहले एनडीटीवी के सीईओ समीर नायर, एयर डेकन के संचालक कैप्टन गोपीनाथ, बैंकर और रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) की पूर्व अध्यक्ष मीरा सान्याल, जानी-मानी नृत्यांगना मल्लिका साराभाई के अलावा कई और जानी-मानी हस्तियां भी पार्टी में शामिल हो चुकी हैं।

Join Us

No comments:

Post a Comment