अमर उजाला, नई दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर रुकवाने के लिए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। अमर उजाला के पास मौजूद चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा है कि अभी सरकार बनाई है। नई राजनीति में भरोसा करने वाले लाखों लोगों का सपना पूरा करने के लिए आपके समर्थन की जरूरत है।
गृहमंत्रालय के आदेश के पांचवें दिन 15 जनवरी को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा है, ‘जिन कुछ अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, वह दिल्ली का अनुभव रखते हैं। हमें उनकी जरूरत है। जहां तक मैं समझता हूं ऐसे आदेश करने से पहले प्रभावित होने वाले राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से सलाह करनी चाहिए, लेकिन हमसे नहीं पूछा गया।’
मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है, ‘आप जानते हैं कि लोकसभा के चुनाव कुछ ही महीने में होने हैं जिसकी आचार संहिता लागू होने में कुछ सप्ताह रह गए हैं। इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि गृह मंत्रालय को कम से कम लोकसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक इस आदेश को स्टे करने का निर्देश दें।’
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव एससीएल दास, शहरी विकास विभाग के सचिव एसएस यादव और वैट आयुक्त प्रशांत गोयल का ट्रांसफर गृहमंत्रालय ने हाल ही में किया था। इससे पहले तमाम अनुभवी अधिकारियों का स्थानांतरण पहले हो चुका है।
Source Link: http://www.amarujala.com
No comments:
Post a Comment